कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में दी जानकारी

कोटद्वार। डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग में शुक्रवार को कैरियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में जानकारी देने के साथ ही कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद कैरियर के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन करने के बाद उपलब्ध विभिन्न रोजगार के अवसरों जैसे जर्नलिस्ट, न्यूज़ एंकर, फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, स्क्रिप्ट राइटर, न्यूज़ रीडर, न्यूज़ राइटर, एडिटर आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को चुनकर छात्र-छात्रा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। जर्नलिज्म विभाग के प्रवक्ता चक्रधर कंडवाल ने मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म से प्राप्त होने वाले कई करियर ऑप्शंस को छात्र-छात्राओं के सामने रखा। कार्यक्रम में डॉ. अंशिका बंसल सहित जर्नलिज्म एंव मास कम्युनिकेशन के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।