कार शोरूम में चोरी की छानबीन करते हुए कानपुर पहुंची हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानी(आरएनएस)।  15 अक्तूबर की रात कार शोरूम से चोरी हुई तिजोरी के मामले में हल्द्वानी पुलिस यूपी पहुंच चुकी है। बरेली और कानपुर में भी ठीक इसी तरह की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन का दायरा बढ़ा दिया है। आरोपियों के तार यूपी से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। 11 दिन पहले रामपुर रोड स्थित महिंद्रा कार शोरूम में घुसे तीन चोरों ने शोरूम मालिक के कार्यालय में रखी 25 लाख रुपये से भरी 190 किलो की तिजोरी पर हाथ साफ कर लिया था। चोर गोदाम के पड़ोस में बने कमरे की खिड़की तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए थे। छानबीन के दौरान पुलिस के सामने कानपुर में भी इसी तरह की चोरी के मामले सामने आए। हल्द्वानी पुलिस की एक टीम ने कानपुर जेल पहुंचकर चोरी में बंद आरोपियों से पूछताछ की। इसके अलावा बरेली में भी एक कार शोरूम में तिजोरी से लाखों रुपये पार कर लिए गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों के करीब पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द आरोपित बेनकाब हो जाएंगे।

पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में सुरक्षा व रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी।

error: Share this page as it is...!!!!