कार सवार युवकों का शांतिभंग में चालान
रुड़की। घाड़ क्षेत्र के धीर माजरा गांव में छींटाकशी कर रहे कार सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। धीरमाजरा गांव में बुधवार देर शाम कार में सवार दो युवक पहुंचे। उनकी कार एक दुकान से टकराई तो ग्रामीणों ने कार सवार लोगों से बात करनी चाही। कार सवार गलती मानने के बजाय गाली गलौज करने लगे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन कार सवार दोनों युवक ग्रामीणों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों कार सवार युवकों को हिरासत में थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कुर्बान निवासी कमालपुर जनपद सहारनपुर और विशाल सेठ निवासी पंजाबी कॉलोनी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर बताया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों कार सवार युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया है।