रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

 रुड़की। दिनदहाड़े गांव में एक युवक पर फायर झोंक दिए गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। अभी तक तहरीर पुलिस के पास नहीं आई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरजौली जट्ट निवासी संजय कुमार सोमवार को गांव में ही स्थित परचून की दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। जैसे ही वह दुकान के नजदीक पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाकर खड़े दो युवकों ने अचानक उस पर फायर झोंक दिये। गोली चलने से हुई आवाज के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। तमंचे से चली गोली संजय कुमार के कंधे व कोहनी में लगी बताई गई है। वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।


Exit mobile version