कार सवार परिवार को हाईवे पर पीटा

रुड़की।  कार सवार परिवार को दूसरी कार सवार लोगों ने ओवरटेक कर पीटा। शोर-शराबा होने पर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर परिवार की जान बचाई। बताया गया है कि पूरी घटना एक शोरूम के कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने तहरीर पर कार सवार चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह छह नवम्बर को 18 वर्षीय पुत्र और 15 वर्षीय पुत्री के साथ अजमेर शरीफ से लौट रही थी। गुरु रामराय कॉलेज के पास सालियर में कार सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। आजम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार से बाहर खींचा और मारपीट की। बीच-बचाव में पुत्र और पुत्री आए तो उनके साथ भी मारपीट कर छेड़छाड़ की गई। शोर-शराबा होने पर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर जान बचाई। पीड़िता ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। पास के ही एक शोरूम के कैमरे में सारी घटना कैद हुई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आजम, मुकर्रम, अकरम और इशरत निवासी आरएनआई कन्या डिग्री कॉलेज भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!