कार सवार नशेड़ियों की ढंडेरा में धुनाई
रुड़की। कार सवार नशेड़ियों को ढंडेरा में लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों की हरकतों से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने उनकी धुनाई कर दी। इस बीच मौके पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार और तीन युवकों को मौके पर पकड़ लिया। मौके से नशीले इंजेक्शन और अन्य सामान बरामद किया गया है। जबकि उनका चौथा साथी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। आरोपियों ने बताया कि ढंडेरा के एक हिस्ट्रीशीटर से नशे का सामान खरीदा गया है।
शहर और आसपास क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाओं के अलावा इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त के मामले सामने आते रहे हैं। शहर की दोनों कोतवालियों की ओर से इस पर कार्रवाई भी की जाती है। ढंडेरा क्षेत्र के लोगों को सोमवार सुबह सूचना मिली कि कार सवार नशा कर रहे हैं और वह नशीले इंजेक्शन बेचने की भी फिराक में है। जिसके बाद लोग सतर्क हो गए और उन्होंने ढंडेरा क्षेत्र से ही कार सवारों को पकड़ लिया। लोगों ने कार की तलाशी ली तो नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। जिसके बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस बीच तीन लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि एक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को पकड़ लिया और कोतवाली लेकर पहुंची। सिविल लाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि ढंडेरा क्षेत्र के कुछ लोगों ने कोतवाली आकर मामले की सूचना दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।