
छिंदवाड़ा, 24 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बोरगांव में कार की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर हुए हादसे में सुनील उइके और उनकी मां शारदा की मृत्यु हो गयी। सुनील बिछुआ तहसील के अधीन रैयतवाड़ी गांव का निवासी था और रात्रि में वह कहीं से अपने गांव लौट रहा था, तभी एक कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।