कार के ऊपर गिरे बोल्डर, कोई हताहत नहीं

चमोली(आरएनएस)। गोपेश्वर बदरीनाथ हाईवे गौचर-कमेड़ा में पहाड़ी से लगातार आ रहे बोल्डरों के कारण बुधवार को बार-बार बाधित रहा। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती रही। इस दौरान कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही कार के ऊपर अचानक बोल्डर आ गिरे। गनीमत रही कार में बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। कार के ऊपर पत्थर गिरने से लोगों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया मौके पर मौजूद मशीनों से बोल्डरों को हटाया जा रहा है। बुधवार को बदरीनाथ हाइवे नन्दप्रयाग में दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। गौचर कमेड़ा में बदरीनाथ बुधवार समय 9.30 पर मलबा आने से बंद हो गया। मौके पर मशीनों से लगातार कार्य करने के बाद कमेड़ा में हाइवे सुचारू किया गया। एक घंटे के बाद फिर हाइवे पर फिर बोल्डर आने से कुछ समय के लिए यातायात थम गया। बुधवार को चमोली जिले में 32 ग्रामीण सड़कें बंद रही। 11 केवी के बीच लाइन में फाल्ट आने से बुधवार को बदरीनाथ और माणा की विद्युत आपूर्ति बाधित रहीं। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया विद्युत लाइन में आये फाल्ट को ठीक किया जा रहा है।


Exit mobile version