440 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

चमोली। 440 ग्राम अवैध चरस के साथ थाना थराली पुलिस ने 1 शातिर तस्कर गिरफ्तार किया। एनडीपीएस की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस थराली एवं एसओजी चमोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग सुराग तलासी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्वालदम बाजार में अभियुक्त अजय कुमार पुत्र श्री रवि कुमार, निवासी साकेत कालोनी निकट हरिमिलाप धर्मशाला थाना गंगनहर जिला हरिद्वार हाल निवासी देवाल थाना थराली जनपद-चमोली से 440 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रय़ाग श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना थराली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी थराली बृजमोहन राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चमोली की जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।


Exit mobile version