कार का शीशा तोड़ कर 8 लाख रुपये चोरी मामले में मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)।   हाईवे पर मंगलवार को अज्ञात बाइक सवार एक कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गए थे। मामले में मंगलवार देर रात पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिमला बहादुर निवासी विपिन कुमार त्यागी पुत्र बालिस्टर त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को वह अपनी कार से नैनीताल रोड स्थित एयरटेल ऑफिस में किसी कार्य से गए थे। इस दौरान उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी की थी। इस बीच सुनील शर्मा ने उनको फोन कर किसी काम के लिए रकम देने की बात की। कुछ देर बाद सुनील अपनी पत्नी ललिता शर्मा आवास विकास स्थित एक बैंक से आठ लाख रुपये नगदी देकर चले गए। इसके बाद उन्होंने रकम कार के अंदर रखकर एयरटेल ऑफिस चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो कार का सीधे हाथ का शीशा टूटा हुआ था और पैसे चोरी हो चुके थे। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बाइक सवारों की पुलिस तलाश कर रही है।


Exit mobile version