15/02/2023
कार बेचने की डील कर धोखाधड़ी के आरोपी पर केस

देहरादून। कार बेचने की डील कर धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर संजय शर्मा निवासी इंदिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर ने केस दर्ज कराया। कहा कि नीरज धामा निवासी अंबिवाला ने अपनी कार बेचने की डील उनसे की। 1.95 लाख रुपये में डील होने पर उन्होंने 95 हजार रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। शेष राशि का भुगतान गाड़ी का नाम ट्रांसफर कराकर देने पर होना था। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद नाम ट्रांसफर करारकर न तो कार दी गई और न ही उनकी रकम वापस लौटाई गई। जबकि, पीड़ित ने छह मार्च 2022 को रकम दी थी। तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।