कैबिनेट मंत्री ने आंबेडकर भवन की रखी आधारशिला

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 78.26 लाख की लागत से बनने वाले डॉ.भीमराव आंबेडकर भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने आदर्श आंबेडकर विद्यालय परिसर में बाबा साहब की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपये विधायक निधि से मंजूर करने की घोषणा की। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके अधिकार देते हुए संविधान बनाया। उनके बनाए संविधान के कारण आज देशवासी मिल जुलकर रहते हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सर्व समाज के लिए कार्य हो रहे हैं। अनुसूचित समाज को सबसे अधिक सम्मान भाजपा सरकार में मिला है। यहां राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, चंडी प्रसाद, शिव कुमार मित्तल, गुरजीत सिंह, उपकार सिंह बल, उदय राणा, रामकुमार, राकेश त्यागी, इकबाल सिंह भुल्लर, सूरज नारायण, पंकज गहतोड़ी, दीपक गुप्ता, रामप्रवेश, मदन लाल, अवनाश वाल्मीकि, सुमन राय, दुर्गेश कुमार, लक्खा सिंह रहे।


Exit mobile version