नशे में धुत बाइक सवारों ने कई लोगों से की मारपीट

रुद्रपुर(आरएनएस)। नशे में धुत बाइक सवारों ने शहर के महाराणा प्रताप चौक और डीडी चौक पर कई लोगों के साथ मारपीट की। आरोपियों का हंगामा आधी रात तक चलता रहा। इस दौरान उन्होंने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने के साथ ही अन्य लोगों से मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार रात लगभग दस बजे पंतनगर क्षेत्र के नशे में धुत तीन युवक बुलेट मोटरसाइकिल से महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। यहां उनकी कार सवार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के साथ अभद्रता शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के समर्थक भी वहां आ गए और मामला रफा-दफा हो गया। इसके बाद बाइक सवार युवक डीडी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने जूस की दुकान पर अन्य लोगों के साथ मारपीट की। हंगामा बढ़ता देख एक व्यापारी ने सुलह कराने का प्रयास किया, इस पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी लोगों को कोतवाली ले आई। इसके बाद सभी पक्षों के समर्थकों का कोतवाली में जमावड़ा लग गया। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौच व मारपीट का केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version