लिव इन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

काशीपुर(आरएनएस)। महिला के साथ लिव इन में रह रहे युवक ने महिला के मुंह बोले भाई के साथ कहासुनी के बाद सोमवार की रात चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी सीटू पुत्र बबलू सिंह कालागढ़ जिला बिजनौर निवासी एक महिला के साथ श्याम पुरम में किराए के मकान में रह रहा था। सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे महिला का मुंह बोला भाई राखी बंधवाने आया था। इस दौरान सीटू की उससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला और युवक के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद सीटू कमरे में चला गया और रात करीब 12 बजे के आसपास उसने चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक टांडा उज्जैन में एक मिठाई की दुकान में काम करता था और वह अविवाहित था। जबकि महिला विवाहित है। वह अपने पति को छोड़कर लगभग डेढ़ वर्ष से यहां रह रही है।


Exit mobile version