कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर राज्य के कार्यालय रहेंगे बंद, 3 दिन का राजकीय शोक

देहरादून। चन्दन राम दास, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के आकस्मिक निधन होने पर राज्य में 26 अप्रैल को सभी कार्यालय/बैंक/कोषागार बंद रखने का आदेश सचिव विनोद कुमार सुमन ने जारी किया है। वहीं आदेश में कहा गया है कि दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे। इनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा।


Exit mobile version