Site icon RNS INDIA NEWS

यमुना में नहाते समय डूबने से कंपनी के दो श्रमिकों की मौत

विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में डुमेट के पास यमुना में नहाने गए कंपनी के दो श्रमिकों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक श्रमिक ट्यूब के सहारे किसी तरह से बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने श्रमिकों के शवों को नदी से बाहर निकाला। मृतक श्रमिकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरगंज स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।  बैसाखी की छुट्टी होने के चलते शनिवार को सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करने वाले आठ श्रमिक दोपहर में घूमने के लिए डुमेट की ओर गए। दिन में भीषण गर्मी होने पर यमुना में नहाने के लिए उतर गये। नहाने के लिए युवकों ने टायर की ट्यूब का सहारा लिया। लेकिन जैसे ही युवक नहाते हुए नदी की मुख्य धारा की ओर गए। तेज बहाव ने युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक युवक तो ट्यूब का सहारा लिए हुए रहा। लेकिन दो युवक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। कुछ दूर बहने के बाद दोनों युवक 22 वर्षीय संदीप थापा पुत्र दीवान सिंह निवासी अल्मोडा और 23 वर्षीय ऋतिक उपाध्याय पुत्र कमलेश उपाध्याय निवासी कनालीछीना पिथौरागढ़ की डूबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों शवों को डॉक्टरगंज स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है।


Exit mobile version