बस ने राह चल रही महिला के पैर कुचले

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे स्थित विकासनगर बाजार में एक निजी बस ने राह चल रही एक महिला को चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आयी महिला के पैर बुरी तरह से कुचल गए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने महिला को एसडीएच विकासनगर में भर्ती कराया। जहां से महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। शुक्रवार की सुबह राजदुलारी पत्नी वीरेंद्र जोशी निवासी मंडी चौक बाबूगढ़ खरीदारी के लिए बाजार आई थी। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे राजदुलारी वापस अपने घर लौट रही थी। तभी डाकपत्थर से सवारियों को भरकर देहरादून जा रही बस ने गीता भवन के पास राजदुलारी को टक्कर मार दी। राजदुलारी के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए। राजदुलारी दर्द के मारे सड़क पर चिल्लाती रही। स्थानीय लोगों ने मौके पर एकत्र होकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से महिला की एसडीएच विकासनगर में भर्ती कराया। जहां महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी विकासनगर विवेक भंडारी ने बताया कि बस चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पीडित पक्ष की तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।