महिला से नकदी व मोबाईल लूटने वाले दबोचे
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने लोगों की मदद से दबोच कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया। बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांतरशाह निवासी महिला साकिरा रूड़की से बहादराबाद आ रही थी। इसी दौरान अरिहंत कालेज के पास दो बदमाश महिला से थैला जिसमें मोबाईल फोन, कागजात व नकदी थी, लूटकर फरार हो गए। महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आम लोगों की मदद से दोनों बदमाशों अमित उर्फ रोगी पुत्र तेजपाल व संदीप पुत्र बलजोर निवासी ग्राम बोेगाला को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से महिला से लूटा गया सामान व पांच सौ रूपए की नकदी बरामद हुई। दोनों आरोपी पूर्व में लूट, चोरी आदि मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।