बस की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद क्षेत्र में बस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर बस कब्जे में ले ली है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि सोमवार सुबह दुर्घटना गांव दौलतपुर के रविदास मंदिर के पास घटित हुई। गांव दौलतपुर निवासी सुखपाल 68 वर्ष पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बस ने उनको चपेट में ले लिया। आनन फानन में उन्हें सिडकुल के मेट्रो अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया कि चालक फरार होने में कामयाब रहा। बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पुत्र गुलशन की तरफ से बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करें..