26/01/2021
बस और कार की भिंडत में 4 की मौत

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस गोवा से इलकल की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना चचादी-गांटामार चौराहे पर रविवार दोपहर को हुई।
मृतकों की पहचान बेलगावी महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक लक्ष्मी वासुदेव पवार, उनके बेटे प्रसाद, बहू अंकिता और घरेलू सहयोगी दीपा अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मुरगोड थाने में मुकदमा दर्ज किया है।