बुखार के चलते तीन माह के मासूम की मौत

बागेश्वर(आरएनएस)।  जिला मुख्यालय में एक तीन माह के मासूम की बुखार के चलते मौत हो गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट के जगथाना हाल कठायतबाड़ा बागेश्वर निवासी तीन महीने के मासूम को गुरुवार की रात बुखार की शिकायत हुई। शुक्रवार की सुबह परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा बताया गया कि बच्चे को कल रात से बुखार था अचानक उसकी और तबियत बिगड़ गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।