बजट में कोरोना टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान

देहरादून। केंद्रीय बजट में कोरोना टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने से राज्य में भी जल्द सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण होने की उम्मीद जाग गई है। राज्य की एक करोड़ से अधिक की आबादी कोरोना टीके का इंतजार कर रही है। अभी तक राज्य को सिर्फ दो लाख के करीब टीके ही मिल पाए हैं जिससे 87 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का ही टीकाकरण होना है। केंद्र सरकार की योजना दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर, बुजुर्ग और बीमार लोगों के टीकाकरण की है। लेकिन अन्य लोगों का टीकाकरण कैसे और कब होगा इस पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। अब केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया है कि कोरोना टीके के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस राशि का उपयोग आम लोगों तक टीका पहुंचाने में हो सकता है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इस राशि का उपयोग किस तरह से किया जाएगा। लेकिन विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इस राशि से लोगों को निशुल्क टीके की राह आसान हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर, बीमार और बुजुर्ग लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। बजट में 35 हजार करोड़ का ऐलान होने के बाद अब अन्य वर्ग के टीकाकरण को लेकर भी अहम निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि देश में दो अन्य कोरोना टीकों के विकास पर भी काम चल रहा है। ऐसे में इस राशि का उपयोग टीका विकसित करने सहित अन्य रिसर्च कार्यों के लिए भी किया जाना है।

error: Share this page as it is...!!!!