ब्रह्मकुमारी राजयोग में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

पिथौरागढ़। ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र चिमस्यानौला में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। दीप जलाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। केंद्र संचालिका बीके डॉ. उमा पाठक ने कहा यह पर्व पवित्रता के सूत्र में बांधने वाला पर्व है। उन्होंने अलौकिक रक्षाबंधन का महत्व भी बताया। पद्मश्री बसंती देवी ने कहा प्रेम व सौहार्द का प्रतीक यह पर्व सभी को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने भी रक्षाबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, बीके रिया, विरेंद्र खड़ायत, दीपक विष्ट, हेमंत खोलिया, ललित पाटनी, गोविंदी खड़ायत, कमला वर्मा, नंदा ऐरी, सरस्वती वर्मा, कौशल्या गोबाड़ी, अंजना जोशी, कमला मखौलिया, कमला पंत, भागीरथी, गीता पांडे, शीला जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।


शेयर करें