बॉर्डर पर लिए 65 लोगों के सैंपल

रुड़की।  कोविड के नए वैरिएंट को लेकर यूपी की सीमा से लगे चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जा रही है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मंडावर और काली नदी चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच का कार्य शुरू कर दिया। करीब 65 लोगों के जांच की गई है। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि सीमा से लगी चेकपोस्ट पर कोविड-19 जांच काम शुरू किया है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करने के बाद ही उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। काली नदी चेकपोस्ट प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया सीमा से लगे चेकपोस्ट के समीप सम्पर्क मार्गो पर भी लगे पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।


Exit mobile version