जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन, 20 यूनिट रक्त किया एकत्र

अल्मोड़ा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आज 23 अगस्त के दिन स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक मनोज सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में स्थित रक्तदान कोष में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण 12 रक्तदाताओं को भविष्य के लिए आरक्षित रखा गया है। रक्तदान शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया जिसमें सभी रक्तदाताओं में रक्तदान के लिए उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक कमल सिंह बिष्ट, जिला सह संयोजक शंकर जोशी, पायल गोस्वामी, नरेन्द्र सिंह पवार, यथार्थ साह, विजय भट्ट, पारुल दानू आदि ने प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर में धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति संयोजक अरविंद चंद्र जोशी, जिला मातृ शक्ति संयोजिका प्रोफेसर आराधना शुक्ला, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल यादव, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, किशन गुरुरानी, सहित रक्तदान कोष से डॉ. आर. एस. शाही, तकनीशियन प्रमोद जोशी, महेन्द्र बिष्ट, मनोज कुमार, नंदन सिंह मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!