बीकेटीसी के सीईओ ने किया केदारनाथ में व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ हो गया है ऐसे में समिति के अधिकारी-कर्मचारी बेहतर यात्रा संचालन के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि तीर्थयात्रियों को सुगम दर्शन हो सके। केदारनाथ धाम पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन किए। इसके बाद यात्रा को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धाम में प्रतिदिन करीब तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे है। ऐसे में उन्हें सुगम दर्शन कराने में पूरा सहयोग दें। बताया कि केदारनाथ में अभी तक रिकार्ड ग्यारह लाख पैंतालीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि धामों में आवश्यक यात्री सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ धाम में शाम को मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।