भाजयुमो ने किया नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा ने जो कहा, वह करके दिखाया : कौशिक

हरिद्वार। भाजपा के महासंपर्क अभियान की शृंखला में हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मोर्चों का सम्मेलन रविवार को बैंक्वेट हॉल में हुआ। सम्मेलन में विधायक मदन कौशिक ने कहा कि नौ साल में प्रधानमंत्री ने जनता के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिनका जन-जन को लाभ मिल रहा है। देश से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है और परिवारवाद की जड़ें भी खोखली हुई हैं।
उन्होंने कहा कि धारा-370 का समाप्त होना, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, तीन तलाक को समाप्त करना ऐसे अनेक विषय हैं जिसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है। कौशिक ने बताया उत्तराखंड के हर लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि महिला उत्थान के लिए भाजपा ने अनेक ऐसे कार्य किए हैं जिससे महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आया है। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 वर्षों में विकास के इतने काम किए हैं जिन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
सम्मेलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता, कमला जोशी, कमलेश सिंघल, रंजना चतुर्वेदी, अंकुश भाटिया, पूनम माखन, अजय कुमार, सूरज मल्होत्रा, कुलविंदर, मृदुला सिंघल, सुशांत भट्ट, नवीन कुमार, आशु, पुष्पेंद्र जोशी, शुभम मनदौला, सचिन बेनीवाल, पार्षद मोनिका सैनी, रेणु अरोड़ा, एकता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।