प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाएं कार्यकर्ता: अजेय
ऋषिकेश(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 11 अप्रैल को ऋषिकेश में होगी। जिसके लिए भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया। सोमवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा संगठन की ओर से बैठक आयोजित हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री अजेय ने कहा कि आईडीपीएल हॉकी मैदान में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जाएगी। अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जनसभा में शामिल होने का लक्ष्य दिया जाए। जिससे जनसभा का आयोजन वृहद स्तर पर हो सके। जनसभा में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों, पेंशन धारकों, खिलाड़ियों, चिकित्सकों, इंजीनियर, आईटी क्षेत्र से जुड़े, मातृ शक्तियों आदि को शामिल करवाना है। मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, डोईवाला विधानसभा प्रभारी देवेंद्र नेगी, विधानसभा ऋषिकेश प्रभारी करण बोहरा, विधानसभा नरेंद्र नगर प्रभारी संदीप गुप्ता, विधानसभा कोटद्वार प्रभारी मनोज जखमोला, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।