बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का सोशल मीडिया पोर्टल फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बना लिया गया। इसे लेकर पार्टी के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अजीत नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शनिवार को तहरीर दी। कहा कि फेसबुक आईडी का असामाजिक तत्व गलत उपयोग कर सकते हैं। पूर्व में भी उनका फेक सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर परिचितों से रकम मांगी जा चुकी है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एकाउंट बंद कराने के लिए साइबर सेल को रिपोर्ट भेजी गई है।