भाजपा ने साधु संतों व तीर्थपुरोहितों का किया उत्पीड़न: कम्प्यूटर बाबा

श्रीनगर गढ़वाल।  कांग्रेस के स्टार प्रचारक व अपने बयानों से चर्चित रहे कम्प्यूटर बाबा का देवप्रयाग पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व तीर्थ पुरोहितों ने जोरदार स्वागत किया। देवप्रयाग पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि भाजपा ने साधु संतो व तीर्थपुरोहितो का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देवस्थानम बोर्ड जैसे काले कानून को थोपने की सरकार की मंशा भारी विरोध के चलते पूरी नही हो पायी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर तीर्थ पुरोहितों के साथ हो रहा भेदभाव व उत्पीड़न खत्म होगा। बदरीनाथ मास्टर प्लान में तीर्थपुरोहितो व हकहकूकधारियों को उचित मुआवजा व धाम में ही भूमि दिलाने के लिए कांग्रेस उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने तीर्थपुरोहितों को कोई सहायता नहीं दी। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता इस बार आमूलचूल परिवर्तन का मन बना चुकी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टार प्रचारक नियुक्त कम्प्यूटर बाबा वर्तमान में उदासीन अखाड़े मध्य प्रदेश के महामंडलेश्वर भी हैं। उनके साथ कई अखाड़े के साधु भी यहां पहुंचे थे। मौके पर महंत अनिल बडथवाल, कांग्रेस पौराणिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री मुकेश प्रयागवाल, नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्र रावत, सेवा दल अध्यक्ष माणिक लाल ध्यानी, राकेश पंचभैया, वल्लभ राम सिंधी आदि मौजूद थे।


Exit mobile version