गढ़वाल विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। नवंबर पहले सप्ताह के बाद दीक्षांत समारोह होना प्रस्तावित है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विवि प्रशासन की ओर से आमंत्रण दिया गया है। समारोह में राष्ट्रपति के आने की पूरी संभावनाओं को देखते हुए विवि द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। अभी समारोह के आयोजन की तिथि को लेकर अंतिम रूप से घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का नवंबर प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। विवि की ओर से भी दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रण गया हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच दीक्षांत समारोह की तिथि फाइनल हो सकती है। समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया जा रहा कि जल्द ही इसके लिए विशेष सुरक्षा दल व्यवस्थाओं का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचेगा। सुरक्षा टीम के निरीक्षण के बाद ही समारोह की तिथि अंतिम रूप से तय की जाएंगी। दीक्षांत समारोह के कोर्डिनेटर प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी समीतियां पूर्व में ही बनी हुई है। जल्द ही समारोह की तिथि घोषित कर दी जाएगी।


Exit mobile version