जैव विविधता के लिए चौड़ी पत्तीदार पौधों का रोपण अतिआवश्यक

पौड़ी। नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनआरएमएस) व चीड़ हटाओ बांज लगाओ अभियान द्वारा इस वर्ष हरेला महोत्सव पौड़ी जिले के बैजरो ब्लाक के लोधली गांव से किया गया। एक सप्ताह तक सोसाइटी द्वारा हर वर्ष राज्य के अलग अलग जिले में हरेला पर्व मनाया जाता है इस वर्ष हरेला महोत्सव के लिए पौड़ी जिले का चयन किया गया है। हरेला पर्व के तहत सप्ताह तक पौधरोपण किया जा रहा है। बीरोखाल ब्लाक के लदोली गांव में इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक एवं चीड़ हटाओ बांज लगाओ अभियान के प्रणेता रमेश बौडाई ने कहा कि जल एवं जैव विविधता संरक्षण के लिए जरूरी है कि चौडी पत्तीदार पौधों का रोपण अधिक से अधिक मात्रा में हो।
पर्यावरण विद रमेश बौडाई विगत कई वर्षों से लदोली ग्राम में बांज, बुरांस, आमला, एवं फलदार पौधों का रोपण कर एक मिश्रित वन तैयार कर रहे हैं जिससे चीड़ के बढ़ते आक्रमण को रोका जा सके। इस अवसर पर डा. कपिल पंवार ने कहा कि सभी प्राकृतिक संसाधनों के लिए जंगल आवश्यक हैं इसलिए जंगलों का संरक्षण जन सहभागिता से ही सम्भव है। कहा कि चीड़ हटाओ बांज लगाओ मुहिम को आई आईटी दिल्ली द्वारा सराहा जाना अच्छे संकेत है साथ ही कहा कि राज्य सरकार को भी इस और ध्यान देना चाहिए और उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के लिए वन कानून में बदलाव करना चाहिए। इस वर्ष हरेला सप्ताह में पौड़ी जिले में दो हजार से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर एनआरएमएस के महासचिव पंकज मैंदोली, सरपंच वीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत पुष्कर जोशी आदि शामिल थे।


Exit mobile version