भाजपा अध्यक्ष के राहुल गांधी पर दिए बयान की कांग्रेस ने की निंदा

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

देहरादून। महानगर कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राहुल गांधी पर दिए बयान की निंदा की। कांग्रेस भवन में बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया। महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी भाजपा नेताओं से लगातार असहज करने वाले सवाल कर रहे हैं। इसी कारण भाजपा नेता उन्हें लेकर गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यदि भाजपा अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, डॉ. अरुण रतूड़ी, आलोक मेहता,सजाद अंसारी, फारुक, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, विपुल नौटियाल, रामबाबू, जितेंद्र तनेजा, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is