कर्नाटक का जरूरतमंदों को राहत सामग्री देने का कार्यक्रम रहा जारी
अल्मोड़ा। आज दिनांक 28 मई को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहा। इसी क्रम में आज ग्राम सभा खत्याड़ी, ग्रामसभा चौमू , उढ़ियारी व नगर क्षेत्र में कोरोना पीड़ित परिवारों के यहां खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। कर्नाटक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिवारों को खाद्य एवं रसद सामग्री वितरित का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान किए जाने की कोशिश की जा रही है। कर्नाटक ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा के ग्रामों, कन्टेनमैंन्ट जोन में खाद्यान्न सामग्री, सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरित कर पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कन्टेनमैंट जोन एवं करोना पीड़ित परिवारों को नागरिकों की सहायता की जा रही है।
कर्नाटक ने कहा कि आज भी कई क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है, उन्होंने यह भी कहा कि अल्मोड़ा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति/परिवारों को पका हुआ भोजन निःशुुल्क टिफनों के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि प्राप्त करें। कर्नाटक ने आज बेस चिकित्सालय के निकट होटल में जाकर कोरोना संक्रमित परिवारों के तीमारदारों का हाल जाना और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किए, तथा इस कार्य के लिए युवा व्यवसाई राहुल बोरा की इस कार्य के लिए हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आज जाति, धर्म, क्षेत्र, संप्रदाय और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें लोगों की सहायता करनी होगी, उन्होंने सक्षम लोगों से अपील की कि इस संकट के दौर में अधिक से अधिक जरूरतमंद की सहायता करें और पर्वतीय जनपद अल्मोड़ा के गांव एवं शहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने में अपने स्तर से हरसंभव सहायता प्रदान करें।