बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी वसूली, गिरफ्तार

विकासनगर। एक युवक ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताकर कालसी क्षेत्र के ए श्रेणी के ठेकेदार को डरा धमकाकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली। आरोपी लगातार ठेकेदार को और रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहा था। कालसी थाना पुलिस ने आरोपी को आगरा स्थित रकाबगंज से गिरफ्तार किया है। रविवार को दून में एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कालसी क्षेत्र के ए श्रेणी के ठेकेदार ने 18 जनवरी को कालसी थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि एक अनजान नंबर से ठेकेदार को फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और ठेकेदार को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगी। आरोपी ने ठेकेदार से एक लाख की रकम पचास-पचास हजार रुपये के रूप में प्राप्त की। इसके बाद दुबारा से आरोपी ठेकेदार को फोन कर और रुपये देने की मांग कर रहा था। इस पर पुलिस ने रंगदारी वसूलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित ठेकेदार से आरोपी के मोबाइल नंबरों की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी के मोाबइल को सर्विलांस में लगाया। आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र पन्ना दास निवासी ग्राम नरहौली, पोस्ट हेवरा इटावा सैफई यूपी के रूप में हुई। मनोज के नाम पर उक्त मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पर पहुंचकर उसकी तलाश की। पुलिस टीम ने आगरा के रकाबगंज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 21 जनवरी को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कालसी पुलिस सीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को लेकर देहरादून रवाना हुई। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के कब्जे से फोन बरामद किया गया है। बताया कि आरोपी ने रंगदारी की रकम जिस खाते में मंगाई उस बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया कि आरोपी बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी, एसआई नीरज कठैत, कांस्टेबल सुदेश कुमार, एसओजी कांस्टेबल सुनील व जितेंद्र चौधरी शामिल रहे।


शेयर करें