01/03/2023
बिड़ला परिसर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में सोशल मीडिया हमें असामाजिक बना रहा है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान गिनाते हुए अपना पक्ष रखा। मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक हैं। उन्होंने छात्रों से ऐसे आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं देहरादून में 17-18 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। संचालन प्रो. प्रशांत कंडारी, डा. नीतिश बौंठियाल व डा. नरेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. महेंद्र बाबू, डा.राकेश नेगी, डा. कपिल पंवार रहे।