अल्मोड़ा: 2.83 लाख के गांजे के साथ मेरठ के 2 तस्कर गिरफ्तार

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
28 फरवरी को क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL3CBS-4434 को रोककर चैक किया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 18.911 कि0ग्रा0 गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नवसृजित थाना देघाट में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि दोनों तस्कर गांजे को पौड़ी जनपद क्षेत्र से एकत्र कर मेरठ की ओर ले जा रहे थे, तस्करों का उद्देश्य गांजे की छोटी छोटी पुड़िया युवाओं में बेचकर उनको नशे के जाल में फंसाना व अधिक लाभ अर्जित करना था। बरामद गांजे की कीमत 2,83,665 रूपये आंकी गयी है।

अभियुक्तों का विवरण-
शुभम कुमार (26 वर्ष) पुत्र तिमराज सिंह निवासी वार्ड नं0-25 सैक्टर-03 जागृति विहार थाना मेडिकल कालेज जिला मेरठ उ0प्र0
नीरज चौहान (36 वर्ष) पुत्र तेजेन्द्र सिंह चौहान निवासी वार्ड नं0-25 सैक्टर-03 जाग्रति विहार थाना मेडिकल कालेज जिला मेरठ उ0प्र0

यहाँ गिरफ्तारी टीम में देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार पाण्डे, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र गोस्वामी, कांस्टेबल नीरज सिंह शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is