बिनसर वनाग्नि हादसे के मृतक पीआरडी जवान को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। विगत दिनों बिनसर वन्य जीव अभ्यारण में लगी वनाग्नि को बुझाते समय अपनी जान गवाने वाले पीआरडी स्वयं सेवक पूरन सिंह (52 वर्ष) पुत्र दिवान सिंह ग्राम कलौन दियारी पो. छौलाछीना विकास खण्ड भैसियाछाना की मृत्यु होने के सम्बन्ध में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार की उपस्थिति में समस्त पीआरडी स्वयंसेवक एवं कार्यालय कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन रखकर स्व. पूरन सिंह को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि स्व पूरन सिंह के परिजनों को सरकार द्वारा हर तरह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा आपदा मोचन निधि से 04 लाख रू. व युवा कल्याण विभाग द्वारा 1.50 लाख रू. की आर्थिक सहायता के चैक प्रदान किए जा चुके हैं। इस घटना में घायल हुए पीआरडी स्वयं सेवक कुन्दन सिंह नेगी, ग्राम खॉकरी धौलछीना जिनका उपचार वर्तमान दिल्ली एम्स चल रहा है को विभाग द्वारा 50 हजार रू. की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा युवा कल्याण विभाग पीड़ित परिवारों के साथ एकजुट होकर खड़ा है।


Exit mobile version