बिनसर न्याय मंच 19 जून को देगा धरना

अल्मोड़ा। बिनसर न्याय मंच द्वारा बुधवार 19 जून को राजि कार्यालय बिनसर अभ्यारण में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। इसके लिए बसौली में बैठक कर बिनसर न्याय मंच का गठन किया गया। इसमें चन्दन सिंह बिष्ट अध्यक्ष, हेमंत कुमार उपाध्यक्ष, महेश कुमार महासचिव तथा अशोक भोज को सचिव चुना गया, जबकि मुकेश जोशी उप सचिव व प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में वनाग्नि में जान गंवा चुके व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने, मृतकों के परिवारों को 50 लाख तथा घायलों को 25 लाख सहायता राशि देने की मांग की गई। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हेतु वन रक्षकों की संख्या बढ़ाने, फायर वाचरों की नियुक्ति में ग्राम पंचायत व वन पंचायत को विश्वास में लेने, फायरवाचरों को नियुक्ति पत्र देने, उनका बीमा कराए जाने, उन्हें फायर प्रूफ कपड़े तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने व उन्हें प्रशिक्षण देने की मांग की गई। बैठक को डूंगर सिंह, भूपाल रावत, किशोर तिवारी, नीमा भाकुनी, किरन भाकुनी, ईश्वर जोशी, सुनील बाराकोटी, सुन्दर पिलख्वाल, अनीता कनवाल, दीप्ति, दयाकृष्ण डंगवाल, राजू नेगी, बिशन बाराकोटी, घनश्याम पांडे आदि ने संबोधित किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version