एस०एस०जे० कैंपस में अंतिम सेमेस्टर में बीए की छात्रा मानसी जोशी ने किया टॉप

अल्मोड़ा। एस० एस० जे० कैंपस में अंतिम सेमेस्टर में बीए की छात्रा मानसी जोशी ने अपने बैच के साथ साथ अपने कॉलेज में भी 80% के साथ टॉप किया है। मानसी शुरू से ही कॉलेज की एक होनहार विद्यार्थी के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी होनहार विद्यार्थी रही है। मानसी मूल रूप से जाखन देवी अल्मोड़ा की रहने वाली है। इनके पिता घनश्याम जोशी अल्मोड़ा में एक प्रतिष्ठान में कार्य करते हैं और मां प्रेमा जोशी पेशे से ग्रहणी हैं। मानसी की बड़ी बहन भी एस एस जे विश्वविद्यालय में पढ़ती है तथा छोटा भाई विवेकानंद हा०से० रानीधारा में पढ़ता है। मानसी की इस उपलब्धि में कॉलेज के कुलपति प्रो० एन एस भंडारी, हिंदी विभगाध्यक्ष प्रो० जगत सिंह बिष्ट, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ० नीरज तिवारी और शिक्षकों में से डॉ बचन लाल, डॉ ममता पंत, डॉ० पुष्पा वर्मा, डॉ० गीता खोलिया, डॉ० सुनीता गुरुरानी, डॉ रेनू प्रकाश ,डॉ० ललित जोशी आदि ने खुशी जाहिर की है।


Exit mobile version