27/09/2022
बिंदाल-रिस्पना की बस्तियों में तोड़फोड़ का विरोध
देहरादून। पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में बिंदाल और रिस्पना नदी के किनारे की बस्तियों में रहने वाले लोग नगर निगम पहुंचे। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मान्यता प्राप्त मालिन बस्तियों में तोड़फोड़ बंद करने की मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर आयुक्त से कहा कि बिंदाल और रिसपना नदी किनारे की मालिन बस्तियों में नगर निगम द्वारा भवनकर लिया जाता है। पानी, बिजली, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, डिस्पेंसरी की सुविधा है। कई निर्माण कार्य सरकार ने कराए हैं। करोड़ों रुपए सरकार ने खर्च किए हैं और अब अतिक्रमण के नाम पर इन्हें उजाड़ा जा रहा है। अध्यादेश में तमाम सभी मालिन बस्तियां शामिल हैं। कुछ ही लोगों में अतिक्रमण चलाना उचित नहीं होगा, जो किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं है।