सलियावाला और फुलसनी को जाने वाली सड़क की होगी मरम्मत

विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर विधानसभा के दो दूरस्थ गांवों के बाशिंदों को जल्द ही बेहतर आवागमन की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। इन दोनों गांवों में एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़कें चकाचक होंगी। सोमवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने भूमि पूजन कर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया। सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत सलियावाला-आमवाला-धौलास मार्ग के सुधारीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। दूरस्थ ग्रामीण मार्ग होने के कारण इस ओर संबंधित विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा था। मात्र एक किमी लंबे इस मार्ग पर तीन सौ से अधिक गड्ढे पड़े हुए थे। जबकि कई जगहों पर मार्ग धंसने के कारण संकरा हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मार्ग सुधारीकरण के लिए 36 लाख रुपये स्वीकृत कराए। जबकि दूसरे दूरस्थ गांव में फुलसनी के डेढ़ किमी लंबे मार्ग के सुधारीकरण के लिए 96 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस मार्ग पर सुधारीकरण के साथ ही सुरक्षा के कार्य भी कराए जाएंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पुंडीर ने कहा कि प्रत्येक गांव तक सुलभ यातायात सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शुमार है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलात की सड़कों के निर्माण के लिए अनापत्ति ली जा रही है। बताया कि इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। इस दौरान फुलसनी के पूर्व प्रधान यशपाल चौहान, अजय जोशी, डीएस तोमर, राजेंद्र कुंवर, संदीप धीमान, ग्राम प्रधान हरियावाला रजनी देवी, पूर्व प्रधान अशोक नेगी, वीरेश थापली, शैलेश थापली, बीडीसी संदीप धनई, रंजीत सिंह, वीरेंद्र पुंडीर, उप प्रधान गंभीर खरोला, लखन सिंह थापा आदि मौजूद रहे।