बिना नंबर प्लेट की कार से 1.9 किलोग्राम चरस ले जा रहे 02 युवक गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में “जनपद में गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स” एवं पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा जनपद में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी (A.N.T.F)/ एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में शनिवार 17 सितम्बर को थाना बैजनाथ/A.N.T.F बागेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चैकिंग अभियान अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना बैजनाथ पुलिस/A.N.T.F की सयुंक्त टीम द्वारा थाना बैजनाथ गेट के पास ऑल्टो कार (बिना नंबर प्लेट) में अभियुक्त भूपाल राम (32 वर्ष) पुत्र विशन राम निवासी- ऐठाड़ (लीमा), थाना- कपकोट, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 0.589 किग्रा0 अवैध चरस व दूसरे अभियुक्त राजेश राम (24 वर्ष) उर्फ सोनू पुत्र पुत्र प्रताप राम निवासी ऐठाण(रतमटा) थाना कपकोट जिला बागेश्वर के कब्जे से 1.332 किग्रा0अवैध चरस (कुल बरामद चरस 1.921 किग्रा0) के साथ A.N.T.F/थाना टीम द्वारा अवैध चरस की तस्करी कर रहे अभियुक्तों को मौके से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना- बैजनाथ में एन0डी0पी0एस0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
HCP चंद्र प्रकाश बावाड़ी थाना बैजनाथ
आरक्षी रमेश गिरी (थाना बैजनाथ)
आरक्षी राजेश भट्ट (A.N.T.F/S.O.G)
आरक्षी संतोष सिंह (A.N.T.F/S.O.G)
आरक्षी रमेश सिंह (A.N.T.F/S.O.G)
आरक्षी बसंत पंत (SOG)
चालक राजेंद्र कुमार (SOG)

error: Share this page as it is...!!!!