बिना लाइसेंस मांस बेच रहे पांच पर मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। बरसात के समय होने वाली संक्रामक बीमारियों को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर पांच मांस विक्रताओं पर बिना एफएसएसएआई लांइसेंस मांस बेचने पर केस दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को खाद्य एवं औषिध प्रशासन विभाग की टीम ने नगर स्थित मांस मछली विक्रताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने व्यापारियों के एफएसएसएआई लाइसेंस की जांच की। इसके साथ ही व्यापारियों से बरसात के समय फैलने वाले संक्रामक रोग से बचाव के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान व आस-पास साफ सफाई बनाने के निर्देश दिए। जबकि एफएसएसएआई लाइसेंस नही होने पर पांच व्यापारियों का चालान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही टीम ने कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बासी खाद्य पदार्थ एवं सड़ी गली सब्जी व फलों को नष्ट कराया गया। यहां अभिहित अधिकारी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह मौजूद रहे।