बाईक चोरी मामले में 2 अभियुक्त चोरी की बाईक के साथ 24 घण्टे में गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मुकुल कुमार सिंह पुत्र रविन्द सिंह निवासी आफिसर्स कालोनी अल्मोड़ा द्वारा अपनी बाईक चोरी के सम्बन्ध में 13 जून को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि दिनांक 9 जून को स्थानीय बाजार में भैरव मंदिर के पास अपनी बाईक खड़ी कर सामान खरीदने चले गया, वापस आने पर अपनी बाईक न पाकर कई जगह खोजबीन की गई। जिस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामला पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा के संज्ञान में आते ही शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु टीम गठित कर संबन्धित सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा उपनिरीक्षक अम्बी राम को निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर 02 लोगों को चिन्हित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर साईबर सेल की मदद से संदिग्धों का पता लगाते हुए दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर पंकज राणा के घर से बाईक बरामद की गई।

मामलें में विवेचक उपनिरीक्षक गौरव जोशी ने बताया कि संदिग्ध में दयाल जोशी जो कि ट्रांजिट कैम्प में रेस्टोरेन्ट का काम करता है तथा पंकज राणा वर्तमान में घर पर ही रहता है दोनों आपस में दोस्त हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रुद्रपुर से स्कूटी में अल्मोड़ा आये तथा मोटरसाईकिल चोरी कर अधिक लाभ कमाने हेतु बाईक बेचने की फिराक में थे। पुलिस की शीघ्र कार्यवाही में गिरफ्तार हो गये। पंकज राणा पूर्व में उधमसिंहनगर में चोरी के मामले में तथा दयाल जोशी आबकारी अधिनियम के मामले में प्रकाश में आया है, दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरण-

1- दयाल जोशी उम्र-31 वर्ष पुत्र लीलाधर जोशी, निवासी छतीना खाल द्वाराहाट हाल निवासी वार्ड न० 3 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर।
2- पंकज राणा उम्र-31 वर्ष पुत्र रमेश सिंह राणा, निवासी लंकाटापू बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1- उ0नि0 गौरव जोशी
2- कानि0 संदीप सिंह
3- कानि0 खुशाल कुमार
4- कानि0 दिनेश नगरकोटी
5- कानि0 दीपक खनका


Exit mobile version