नगर निगम अल्मोड़ा के वार्डों के परिसीमन पर प्राप्त आपत्तियों पर हुई सुनवाई

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को नगर निगम में उच्चीकृत किए जाने के संदर्भ में नगर निगम अल्मोड़ा के वार्डों के परिसीमन पर प्राप्त सुझावों और आपत्तियों की सुनवाई कलैक्ट्रेट सभागार में की गई। इस बैठक में विभिन्न वार्डो के स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार और आपत्तियां प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि नगर निगम के परिसीमन का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और विकास के कार्यों को सुगमता से क्रियान्वित करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सुझावों और आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उचित निर्णय लिए जाएंगे जिससे नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के निवासियों को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त सुझावों और आपत्तियों का समुचित अध्ययन किया जाए और उसकी रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। इस बैठक में उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Exit mobile version