03/07/2023
बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल

रुड़की। धनौरी कोटा मुरादनगर मार्ग पर जसवावाला गांव के समीप दो बाइकों में भिड़त हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। नफीस निवासी हजाराग्रंट देर शाम के समय अपने गांव से धनौरी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह जसवावाला टंकी के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। हजाराग्रंट निवासी नफीस को ग्रामीणों ने उपचार के लिए धनौरी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दूसरे बाइक सवार युवकों को ग्रामीणों ने रुड़की अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।