व्यापारी बोले बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी कर सरकार ने दिया जेब को झटका

हरिद्वार। एक अप्रैल से बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का व्यापारियों ने भी विरोध किया है। राज्य सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। व्यापारियों ने कहा कि अभीतक पेट्रेाल,डीजल और गैस के बढ़ते दामों ने परेशान किया हुआ था। अब बिजली के बढ़े हुए दाम लोगों को महंगाई का झटका देंगे। राज्य सरकार ने बिजली की दरों में एक अप्रैल से 9.46 फीसदी की बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से कोई भी वर्ग खुश नजर नहीं आ रहा। मोतीबाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि कोरोना ने पहले की हमारी कमर तोड़ी हुई है। फिर गैस, पेट्रोल के बढ़ते दाम हमें परेशान कर रहे हैं। सरकार ने इस फैसले से हमें आर्थिक तंगी की ओर ले जाने का काम किया है। शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि मंहगाई ने पहले ही परेशान किया हुआ था। अब सरकार ने बिजली की दरों में बढोतरी कर हमारी जेब को और झटका देने का काम किया है। एक उपभोक्ता आशीष रावत ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी बिजली के दामों में इस प्रकार की बढ़ोत्तरी कर सरकार उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ के नीचे दबाने का काम कर रही है। गृहणी सुषमा ने कहा कि डबल इंजन के सरकार में हर चीज महंगा होता जा रहा है। महंगाई पर कंट्रोल लगाने की मांग की। ताकि लोगों को बड़ी राहत मिल सके।


Exit mobile version