बाइक सवार युवकों ने महिला का पर्स छीना

देहरादून। बाजार से सामान खरीदकर घर जा रही स्कूटी सवार महिला का बाइक सवार दो युवकों ने पर्स छीन लिया। महिला किरन वर्मा पत्नी मदन वर्मा निवासी कंबल वाला बाग नई मंडी मुजफ्फरनगर हॉल निवासी कल्याण आश्रम गांधी ग्राम दून की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पर्स में नगदी या अन्य कीमती सामान नहीं था। लक्ष्मण चौक के पास एक निजी स्कूल के गेट के पास दो युवकों ने हाथ से पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, एटीएम, बैंक पास बुक और स्कूटी की आरसी वगैरह थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे इस घटना से दहशत है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!