बाइक सवार युवकों ने फैक्ट्रीकर्मी का मोबाइल छीना

रुडकी। क्षेत्र के गांव करौंदी निवासी एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल छीने जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करौंदी गांव निवासी दीपक आर्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह फैक्ट्री से काम खत्म कर वापस लौट रहा था। भगवानपुर के पास उसका फोन आ गया। जैसे ही उसने अपना मोबाइल फोन बाहर निकला तभी दो बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन लिया। पीडि़त ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!